Monday 10 July 2017

सफलता के सूत्र | Life Mantra




नया साल (New year) आते ही सभी लोगों के मन में सबसे पहले यह आता है कि “चलो! कोई नया काम करते हैं।” कुछ लोग अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प (Resolution to adopt good habits) लेते हैं तो कुछ लोग कोई नया कार्य शुरू (start new work) करते हैं।
एक स्टूडेंट सोचता है कि “इस new year पर कुछ अच्छा जरूर करना है ताकि career में सफलता मिल सके।”


new years resolution ideas in hindi
New Year Life Mantra

एक बिजनेसमैन सोचता है कि “इस साल इतना hard work करना है कि पिछले साल से मुझे दोगुना प्रॉफिट हो सके।”
शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो कोई New year resolution न अपनाता हो।
शायद आपने भी कुछ अच्छी आदतें अपनाने के बारे में सोचा होगा या कोई अच्छा काम करने का विचार किया होगा। अगर ऐसा है तो बहुत अच्छी बात है।
हम भी चाहते हैं कि हमारे सभी पाठक (Readers), चाहें वह पुराने हों या नए या आज पहली बार हमारे ब्लॉग पर विजिट कर रहे हों, सभी दिन दूनी और रात चौगनी तरक्की करते रहें।
लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने नए साल में कुछ अच्छा करने और कुछ नयी आदतें अपनाने के बारे में सोचा तो होगा लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा होगा कि वह कौन सी अच्छी आदतें अपनाएं या कौन सा अच्छा काम शुरू करें।
यदि ऐसा है और आपको कोई भी अच्छा विचार (good idea) नहीं आ रहा हो तो टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है, हम आपकी मदद करेंगे।
तो दोस्तों! आज मैं आपके लिए 5 Life Mantra बताने जा रहा हूँ जिन्हें आप New year पर अपना सकते हैं। यह 5 Success Formula आपकी लाइफ के प्रत्येक पार्ट के लिए बनाये गए हैं।
चाहें daily planning बनानी हो या monthly budget बनाना हो, चाहें time management की बात हो या money management की जानकारी हो, आपको वह सभी मंत्र बताये जायेंगे जो आपकी Happy life के लिए आज के समय में सबसे जरुरी हैं।

5 जीवन मंत्र

5 Life Mantra In Hindi

कृपया इन 5 New year life mantras को ध्यान से पढ़िए और इन्हें नए साल में जरूर अपनाइये। अगर आप ऐसा कर सके तो आपका जीवन बहुत सरल और सुखद हो जायेगा—

1st

साल में कम से कम 100 दिन “PERFECT DAY” होने चाहिए

(100 Perfect days in whole year)

सभी जानते हैं कि साल में 365 दिन होते हैं। अब आपको करना यह है कि इन 365 दिन में से कम से कम 100 दिन ऐसे होने चाहिए जिन्हें पूरे साल के सबसे अच्छे दिन (perfect days) माना जा सके।
उदाहरण के लिए, यदि कोई ऐसा दिन जब आप सुबह जल्दी उठे और फ्रेश होने के तुरंत बाद आपने अपने laptop से अपने ऑफिस के कुछ pending work पूरे कर दिए, सुबह की news सुनी और घर में सुबह के सभी जरुरी कार्यों को पूरा करने के बाद आप ऑफिस गए।
ऑफिस में घुसते ही बॉस ने कहा कि आज आपके अच्छे कार्यों की वजह से आपको extra bonus दिया जायेगा। ऑफिस में दो घंटे काम करने के बाद जैसे ही आपने इंटरनेट पर अपना PCS का रिजल्ट देखा तो पता लगा कि आपको next month ही interview के लिए बुलाया है।
ऑफिस से बोनस लेने के बाद जैसे ही आप घर पहुंचे तभी एक व्यक्ति आपके घर आया और आपका वह रुपया जो तीन साल से उसके पास था, वह लौटने आया है। इसी ख़ुशी में आप डिनर लेने एक अच्छे रेस्टोरेंट में जाते हैं।
कुछ ही समय में आपकी पत्नी बताती है कि आज आपके बेटे का रिपोर्ट कार्ड मिला है और उसे स्कूल में first position मिली है।
घर आने के बाद आप next day की planning करते हैं और रात को सोते समय सोचते है, “वाह! आज का दिन बिलकुल perfect रहा।” यही सोचते हुए आप सो जाते हैं।
यह एक example है। अब आपको नए साल में ऐसे कार्य करने हैं जिससे साल के कम से कम 100 दिन perfect हो जाएं। लेकिन ध्यान रखिये, 100 दिन perfect का मतलब यह नहीं है कि आप साल के बाकी दिन कुछ न करें। जब आप साल का अपना प्रत्येक दिन अच्छा बनाएंगे तभी 100 दिन सबसे अच्छे बना पाएंगे।

2nd

अधिक से अधिक Earning, Saving और Investing की योजना बनाइये

(Personal finance planning)

आजकल किसी भी व्यक्ति की 90% जरूरतें पैसे से ही पूरी होती हैं। अतः New year में आपको पैसों को लेकर भी एक प्लानिंग बनानी चाहिए।
सबसे पहले आप अपनी money Earning पर focus कीजिये और ऐसी planning कीजिये जिससे आप अपनी जॉब के अलावा कई रास्तों से पैसा कमा सकें।
इसके बाद आप अपनी money saving पर फोकस करके एक plan तैयार कीजिये कि जिन रास्तों से आप earning कर रहे हैं, उन रास्तों से आने वाले पैसे को आप अधिक से अधिक कैसे Save कर सकते हैं।
आपकी जितनी अधिक money saving होगी, आप उतना ही अच्छा फील कर सकेंगे क्योंकि आपको Money Investment के बारे में भी एक प्लानिंग बनानी है। आप अपने save किये पैसे को आप ऐसी जगह invest करें जहाँ से आपको बहुत अच्छा return मिल सके।
नए साल की starting में ही आप यह full planning कर लीजिये कि साल में किन रास्तों से आपको पैसे कमाने हैं, खर्च पूरे करने के बाद कितना पैसा आपको बचाना है और जो पैसा आपने बचाया है उसको ऐसी कौन सी जगह लगाना है जिससे वह पैसा आपके लिए और अधिक पैसा बना सके। इसके लिए आप यह article पढ़ सकते हैं—

3rd

नए साल से अपना Daily Budget और Monthly Budget जरूर बनाये

(Make everyday budget planner)

प्रत्येक व्यक्ति रोज बहुत से work करता है। यदि हम बिना प्लानिंग के किसी भी दिन की शुरुआत करें तो हम उस दिन बहुत से काम ऐसे करेंगे जो बिलकुल भी जरुरी नहीं थे और बहुत से वह काम नहीं कर पाएंगे जो उस दिन करने चाहिए थे।
लेकिन अब नए साल से आपको ऐसा नहीं करना है। आपको अब नए साल के अपने प्रत्येक दिन की प्लानिंग (Happy new year Planning for each day) बनानी है।
नए साल में किसी भी दिन की प्लानिंग आपको एक दिन पहले ही बना लेनी चाहिए। अर्थात कल जो भी आपको कार्य करने हैं, उसकी प्लानिंग आज रात को ही सोने से पहले कर लें। इसी प्रकार आपको प्रत्येक महीने की भी प्लानिंग तैयार कर लेनी चाहिए।
महीने या दिन में कितना खर्च करना है, कितना बचाना है, क्या क्या काम करने हैं और कितना समय family के साथ बिताना है, और भी बहुत कुछ जो भी आपको करना जरुरी है आप एक पेपर पर पहले से लिख कर रखिये।
यदि नए साल से यह प्लानिंग करना आपने शुरू कर दिया तो आप पाएंगे कि आपको लाइफ में बहुत से अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। तो देर किस बात की है, आज से ही प्लानिंग शुरू कर दीजिये। इसके लिए आप यह article पढ़ सकते हैं–

4th

नए साल में Time का सही उपयोग करना आपको सीख लेना चाहिए

(Planning for time management )

आपने यह जरूर सुना होगा कि Time is money और यह भी सुना होगा कि “जो व्यक्ति समय को बर्बाद करता है, समय उसको बर्बाद कर देता है।” इन बातों से यह clear हो जाता है कि समय का सही उपयोग (Right use of time) करना बहुत जरुरी है।
जिसने समय का सही उपयोग कर लिया, समझ लो उसे सफलता मिलने ही वाली है, कोई उसे नहीं रोक सकता।
अब आपको यह संकल्प लेना है कि किसी भी तरह आपको new year का 1 सेकण्ड भी waste नहीं जाने देना है और ऐसा करना तभी possible होगा जब आप time को लेकर एक अच्छी प्लानिंग बनाएंगे अर्थात टाइम मैनेजमेंट का अच्छी तरह से पालन करेंगे।
टाइम के सही उपयोग का यह मतलब नहीं है कि आप हर समय busy ही रहें बल्कि time को manage करने का मतलब होता है कि आप बिना time waste किये हर वह काम करें जो आपको जीवन में सफल होने के लिए जरुरी है।
इस time management में वह time भी शामिल होगा जब आप hard work कर रहे होंगे और वह time भी शामिल होगा जब आप rest कर रहे होंगे। यहाँ rest करने का मतलब time waste करना नहीं है बल्कि हार्ड वर्क के बाद थकान होने पर कुछ देर आराम करने से है जो आपको नई ऊर्जा (new energy) से भर देगा। इसके लिए आप यह article पढ़ सकते हैं–

5th

नए साल में आपका प्रत्येक Next Day आपके प्रत्येक Last Day से बेहतर होना चाहिए

(Try to do best every next day)

New year planning बनाते समय आपको यह Good habit अपनानी चाहिए कि कुछ भी हो आप अपना आने वाला प्रत्येक दिन बीते हुए दिन से बेहतर बनाएंगे। जब आप ऐसा करने का संकल्प (resolution) ले लेंगे तो आपके अंदर एक positive energy आ जाएगी जो आपका कोई भी दिन best day बनाने में आपकी सहायता करेगी।
अपनी daily planning में आज की गयीं गलतियों को कल न करने का आपको रोज संकल्प लेना होगा। आज की प्लानिंग में जो कमी रह जाये तो यदि कल उसे आपने नहीं दोहराया तो आपका कल आपके आज से बेहतर बन जायेगा।
प्रत्येक दिन लगातार आपको अपनी mistakes को कम करते जाना है और यदि आप ऐसा कर पाए तो प्रत्येक आने वाला दिन आपके पिछले दिन से बेहतर ही होगा।
आपको हर रोज अपने दिन को expensive बनाते जाना है। यदि आपका आज का दिन 10 Rs. के बराबर है तो कोशिश करो कि आपका अगला दिन 100 Rs. के बराबर हो और उससे भी अगला दिन 1000 Rs. के बराबर हो, इसी तरह आपको आगे बढ़ते जाना है। आपको तब तक आगे बढ़ते जाना है जब तक कि आपका एक दिन करोड़ों के बराबर न हो जाये और इसे आपको हमेशा जारी रखना होगा।
दोस्तों! यह 5 Best jeevan mantra सीख लेने के बाद यदि आप इसे आज से ही अपना लेते हैं तो मैं इस बात की गारंटी लेता हूँ कि आपको successful बनने से कोई रोक ही नहीं सकता।
यदि आप इन 5 Success mantra को अपने जीवन में सही से अपना पाए तो सफलता स्वयं आपका राजतिलक करने आएगी और आप भीड़ से अलग हटकर एक बेहतर और सफल जीवन व्यतीत कर पाओगे और तब आप कहा करोगे “वाह! क्या बेहतरीन साल था वो! लाइफ ही चेंज हो गयी।”
 ————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/12/new-year-resolution-life-success-mantra-in-hindi.html

No comments:

Post a Comment