Monday 10 July 2017

दुनिया के आठ सबसे अमीर लोगों से लें सबक


बिल गेट्स , सह-संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट
कुल सम्पत्ति- $ 75 बिलियन (लगभग 5,11,125 करोड़ रूपये)

हमेशा एक लक्ष्य पर फोकस करें , आपका हर एक काम बन जाएगा
सबक:– बिल गेट्स हमेशा एक क्लियर लक्ष्य सेट करने में विश्वास करते हैं, और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.. वह लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही तरीकों की खोज करते हैं. उनके अन्दर सही लक्ष्य को पहचानने और उसके लिए ज्यादा प्रयास करने की काबिलियत मौजूद है… आपको भी एक समय में एक लक्ष्य लेकर ही मेहनत करनी चाहिए जिससे आप जरूर सफलता प्राप्त करेंगे…
अमानसिया आर्टेगा , संस्थापक, जारा (इन्डिटेक्स)

कुल सम्पत्ति- $ 67 बिलियन (लगभग 4,56,605 करोड़ रूपये)
कभी भी संतुष्ट मत होना, हमेशा ज्यादा के लिए प्रयास करना
सबक:– आर्टेगा का मानना है कि खुद से संतुष्ट हो जाना सबसे बुरी चीज है.. उन्होंने एक बार कहा था – “बढ़ो या खत्म हो जाओ” उनके पास जो कुछ है, वह उससे कभी संतुष्ट नहीं होते और हमेशा इनोवेशन या अचीवमेंट के लिए प्रयास करते हैं.. उनकी तरह आपको भी आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए…

वॉरेन बफेट , CEO बर्कशायर हेथवे
कुल सम्पत्ति- $ 60.8 बिलियन (लगभग 4,14,352 करोड़ रूपये)
अपने फील्ड के मास्टर बनेंगे तो लाइफ में हमेशा जीत मिलेगी
सबक:– वॉरेन बफेट की वैल्यू इन्वेस्टिंग स्ट्रेटेजी को लोग पुराने जमाने की रणनीति कहते हैं, क्योंकि इसमें काफी सालों में जाकर ही कुछ मिल पाता है… लेकिन बावजूद इसके बफेट कभी रुकते नहीं. वे अपनी अप्रोच पर पूरा भरोसा करते हैं.. यही एक बड़ी वजह है कि वे दुनिया के सबसे सफल वैल्यू इन्वेस्टर हैं.. उन्होंने हमेशा यही सन्देश देना चाहा है- “आप अपने फील्ड के मास्टर बनें”

कार्लोस स्लिम , मालिक, ग्रुपो कार्सो
कुल सम्पत्ति- $ 50 बिलियन (लगभग 3,40,750 करोड़ रूपये)
मितव्ययी बनोगे तो कमाल कर सकते हो
सबक:– पूरी दुनिया कार्लोस स्लिम को मितव्ययी बिलेनियर मानती है.. वह साधारण से मकान में रहते हैं और अपनी गाड़ियाँ खुद ही ड्राइव करते हैं.. वे अपनी आय को खुद पर खर्च करने की बजाए दुबारा उसे अपने बिजनेस में लगा देते हैं… वह अन्य लोगों के बारे में ज्यादा सोचना पसंद करते हैं.  वे कहते हैं कि सम्पत्ति एक बाग़ की तरह होती है, इसे आपको दुबारा निवेश करना होता है और बढ़ाना होता है .. उनकी सोच पूरी दुनिया से अलग है, वह मितव्ययी रहकर भी अपने सपनों को साकार कर रहे हैं … उनकी तरह आपको भी अपने विचारों की कद्र करनी चाहिए…

जेफ बेजोस, संस्थापक amazon.कॉम
कुल सम्पत्ति- $ 42.2 बिलियन (लगभग 3,08,038 करोड़ रूपये)
फेलियर के डर के बिना इनोवेशन पर ध्यान दो
सबक:– बेजोस का मानना है कि लोगों के अन्दर फेल होने का साहस होना चाहिए.. वे फेल होने की चिंता किये बगैर प्रयोग करते हैं.. वह हर फेलियर को डाटा इकट्ठा करने का मौका मानते हैं और क्षणिक सफलता को दिमाग पर हावी नहीं होने देते…
जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार प्रयास करता है, वह जरूर सफल होता है लेकिन बड़ी दुःख की बात यह है कि ज्यादातर लोग मंजिल के करीब पहुंचकर प्रयास करना बंद कर देते हैं…

मार्क जुकरबर्ग , सह-संस्थापक, फेसबुक
कुल सम्पत्ति- $ 44.6 बिलियन (लगभग 3,03,949 करोड़ रूपये)
हर जगह तुरंत ढल जाओ, हर चीज पर कंट्रोल मत करो
सबक:– जब जुकरबर्ग की आलोचना की जाती है, तो वह तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं और स्थिति के मुताबिक बदल जाते हैं.. फेसबुक में ढेर सारे बदलाव बिना उनके प्रभाव के हुए हैं… उन्होंने कम्पनी को यूजर इंटरेक्शन के आधार पर तैयार किया है.. वह तेजी से बदलाव में विश्वास करते हैं.. यही कारण है कि फेसबुक में तेजी से बदलाव होते रहते हैं… इनमें निरंतर सुधार होता रहता है .. आपको भी हर परिस्थिति में खुद को सेट करने का प्रयास करना चाहिए..

लॉरेन्स एलिसन , सह-संस्थापक, ऑरेकल कॉर्पोरेशन
कुल सम्पत्ति- $ 43.6 बिलियन (लगभग 2,97,134 करोड़ रूपये)
रिस्क लेने से घबराना छोड़ें, बदलेगी जिंदगी
सबक:– आपको अपने लाइफ में सक्सेस बिना रिस्क के नहीं मिलती है.. ज्यादातर लोग कुछ भी शुरू करने में फेल हो जाते हैं, क्योंकि वे समय पर रिस्क नहीं ले पाते … जो लोग जीवन में रिस्क लेते हैं, वे सफल होते हैं… रिस्क लेने से न डरें क्योंकि आप फेल भी हुए तो एक सबक जरूर मिलेगी… और वो सबक बहुत काम की होती है जिसे आप पैसों से या दूसरों के अनुभवों से हासिल नहीं कर सकते…

माइकल ब्लूमबर्ग , संस्थापक, ब्लूमबर्ग एलपी
कुल सम्पत्ति- $ 40 बिलियन (लगभग 2,72,600 करोड़ रूपये)
पूरी तैयारी के साथ उतरें और आत्मविश्वास दिखाएँ
सबक:– जब भी ब्लूमबर्ग में किसी तरह की परेशानी आई तो माइकल ने आत्मविश्वास दिखाया और तैयारी के साथ मैदान में उतरे.. उनके अंदर अपने आसपास के लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने की काबिलियत है.. वह चुनौतीपूर्ण स्थितियों में दूसरों की प्रतिक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं..
Source: https://www.hamarisafalta.com

No comments:

Post a Comment