Saturday 27 June 2015

हमें गर्व हैं Smriti Zubin Irani जी पर जिस तरह यह इन भाड़ मीडिया के दल्ले पत्रकारों को उनकी औकाद दिखा रही हैं - अदिति गुप्ता


यह भाड़ मीडिया बाले मोदी सरकार से किस तरह बौखला हए हैं और किस तरह यह मोदी सरकार के मंत्रियो पर निशाना साध रहे हैं इसके दो उदहारण देखिये -
Aaj Tak के एंकर ने स्मृति ईरानी से पूछा कि " मोदी को (मोदी जी नहीं) आप में ऐसी क्या खूबी नज़र आई कि आपको इतनी कम उम्र में HRD जैसा महत्वपूर्ण विभाग दे कर मंत्री बना दिया?"
स्मृति ईरानी ने जवाब में सभागार में बैठी महिलाओं को संबोधित करते हुऐ पूछ लिया कि मैं अशोक सिंघल जी के (उपरोक्त) प्रश्न का महिला हो कर क्या उत्तर दूं..?
बस पहली बार आजतक के एंकर अशोक के खिलाफ सभागार में बैठे सारे लोग, शिक्षक, छात्र, महिलायें Shame Shame की लाईव हूटिंग कर दिये, लोग एंकर को मारने के लिये मंच पर चढ गये हैं ... अंजना ओम कश्यप का चेहरा फक् ..
आजतक पर अचानक कट् और विज्ञापन शुरू ।
ABP News के पत्रकार अभिसार की जो बजाई है स्मृति ईरानी नें... बोलती बन्द हो गई दोगले की... झेंप मिटाने तक की तरकीब नहीं सूझ रही थी इसे....पहली बार बेचारा AC स्टूडियो में बैठ कर बार बार पसीना पौंछ रहा था ....
गिनती करना मुश्किल हो गया कितनी बार पसीना पौंछा और पानी पिया बीच बीच में....
कसम से मज़ा आ गया लाइव देख कर !!!
जब स्मृति नें कहा कि ''मेरे पास प्रमाण हैं कि आप किस किस राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता हैं.. आप इस लाइव प्रोग्राम पर वादा करिये कि मैं वो प्रमाण दे दूँ तो आप पत्रकारिता छोड़ देंगे...
बोलिये...मैं अभी इसी वक्त आपके कैमरामैन को वो प्रमाण देने को तैयार हूँ '' तो बेचारे की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई .... स्मृति नें यहीं नहीं छोड़ा
'' अब आप कमर्शियल ब्रेक लेकर बात का रुख बदलने की कोशिश मत करियेगा .... जवाब दीजिये कि प्रमाण दूँ कि नहीं ?''
तुंरत बात बदल के बोला...''ये आज हमारा मुद्दा नहीं है''.......
हा हा हा हा हा ....मज़ा आ गया।
और आज जरुरत हैं की मोदी सरकार के सभी मंत्री , प्रवक्ता इन दोगले पत्रकारों को इसी तरह इनकी औकाद दिखाए तभी यह अपनी औकाद में रहेंगे और सरकार तभी अपना काम ठीक प्रकार से कर पायेगी..!!

No comments:

Post a Comment